Ujjawal Solar India’s Best Solar Company | Contact- +91-8085005100

Ujjawal Solar India’s Best Solar Company

 Call – +91-8085005100

सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें?

सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें

Share

सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें – आज के समय मे नोकरिया दिन प्रति दिन कम होती जा रही है जिसके कारण हर कोई अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। जैसा आप सब लोग जाने है की बहुत से ऐसे बिज़नेस है जिनको करके आप महीने मे लाखों कमा सके। हर साल बहुत से नए बिज़नेस खोले जाते है जैसे कि राशन की दुकान, मेडिकल शॉप, ऑनलाइन क्लाससेस, इत्यादि। इसी के साथ बहुत से ऐसे बिजनेस है जिसकी रफ्तार रुक गई है जैसे कि टूर और ट्रैवल बिजनेस, रियल स्टेट इत्यादि।

सोलर बिजनेस कैसे शुरू करें?

इंडिया में बहुत से ऐसे बिज़नेस भी है जो बहुत प्रचलित हो रहे है और जिनकी मार्केट बहुत बड़ी है। इन में से एक है सोलर पैनल का बिज़नेस। सोलर पैनल (Solar Panel) को हिंदी में सोलर प्लेट के नाम से भी जाना जाता है। सोलर पैनल का प्रयोग फ्री बिजली बनाने में किया जाता है और बिजली हर घर, फैक्ट्री, स्कूल, हॉस्पिटल, ऑफिस की जरुरत है। बहुत से लोग सोलर पैनल का बिज़नस मैं अपना फ्यूचर देख रहे है लेकिन उनको नहीं पता कि कैसे इस बिज़नेस को शुरू किया जाए। आज यहां हम आप को बताएँगे की सोलर पैनल का बिज़नस कसे शुरू कर सकते है।

आप सोलर में क्या बिजनेस शुरू कर सकते है?

सोलर इंडस्ट्री में कई Business Opportunities है जिसको स्टार्ट करके महीने के लगभग 1 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है। इसके लिए जरुरी है Small Investment और Research जिससे आप सोलर बिजनेस में सफल हो पायेगे।

1. डीलरशिप बिजनेस (Dealership Business)

जो लोग कम इन्वेस्टमेंट कर के ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है वो लोग Solar Panel Dealership ले सकते है। इस बिज़नेस में बहुत कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है आप अपने घर से भी सोलर पैनल का बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

2. डिस्ट्रीब्यूटर बिजनेस (Distributorship Business)

जो लोग पहले से कोई बिजनेस कर रहे हैं और वो अपने बिज़नस में कुछ नई शुरूआत करना चाहते हैं तो वह Solar Panel Distributor Business शुरू कर सकते हैं। इसमें वह किसी भी कंपनी की Distributorship लेकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

3. सोलर इंस्टालर (Installer/System Integrator/EPC Contractors)

अगर आप एक Electrician है तो सोलर पैनल इंस्टालर का काम आप के लिए बहुत अच्छा होने वाला है। आप अपने इस काम के साथ House Wiring, AC Repairing, Inverter Battery and Solar Panel ka Business भी कर सकते हो। सोलर की सही इंस्टालेशन इसके सीधा पॉवर जनरेशन बढ़ा देता है।  

4. सोलर सर्विस सेंटर (solar service) का काम भी कर सकते हो

ऐसे लोग जो Solar प्रोडक्ट का Business नहीं करना चाहते हैं तो वह सोलर सर्विस सेंटर का Business शुरू कर सकते हैं। किसी भी कंपनी के साथ जुड़कर वह उनके प्रोडक्ट्स को सर्विस दे सके हैं और अपना मुनाफा कमा सकते हैं।

किस कंपनी के साथ जुड़ कर आप सोलर पैनल का बिज़नस कर सकते है

सोलर में आप क्या क्या काम कर सकते हो ये तो आप जान ही गए होंगे। लेकिन अभी तक आप को नही पता की कौन सी कंपनी आप को बिज़नेस करने का मौका देंगी। हम आप को बताते है की हरियाणा फरीदाबाद की उज्जवल सोलर कंपनी जो 2019 में शुरू हुई थी और देखते ही दखते सोलर इंडस्ट्री में नये प्रोडक्ट्स, फ़ास्ट होम डिलीवरी और प्रीमियम इंस्टालेशन हर घर तक पहुचाया. इस कंपनी के साथ जुड़ कर काम स्टार्ट कर सकते है।

निष्कर्ष

सोलर का बिजनेस हर साल रफ़्तार से बढ़ रही है। जो इस बिजनेस को एक डीलर बनकर शुरू किये थे वो आज अपने जिले के डिस्ट्रीब्यूटर बन चुके है और जो सोलर इन्फ़्लुएकेनेर बनकर शुरू किये थे वो आज अपना इंस्टालेशन और खुद का बिजनेस चला रहे है। इससे आपको आईडिया लग गया होगा कि सोलर बिजनेस का भविष्य कैसा होगा।

Inquiry Now