भारत के घरों में आटे का इस्तेमाल लगभग हर दिन होता है. ऐसे में फ्लोर मिल का बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस बिजनेस आप तगड़ा मुनाफा कमा कर सकते हैं.

आटे का इस्तेमाल हर घर की रसोई में होता है. वहीं मौजूदा समय में साधारण आटे के साथ-साथ मल्टीग्रेन आटा बनाने का भी चलन है.

फ्लोर मिल के बिजनेस की शुरुआत आप छोटे या बड़े लेवल पर अपनी इच्छानुसार कर सकते हैं. अगर आपके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसे है तो आप अनाज पीसने और आटे की पैकिंग के लिए बड़ी मशीनें खरीद सकते हैं.

ऐसे करें बिजनेस की शुरुआत

फ्लोर मिल में बेसिक आटे के साथ-साथ आप कई तरह के प्रोडक्ट तैयार कर सकते हैं. आप सीजन के अनुसार मक्का, बाजरा आदि का आटा भी तैयार करके बेच सकते हैं. इस तरह आप हर महीने 30 से 40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

इस तरह होगी डबल कमाई

आटा चक्की का बिजनेस की शुरुआत ऐसी जगह पर करें जहां लोगों की संख्या अधिक हो. मार्केट प्लेस जैसी जगहों पर इसकी शुरुआत की जा सकती है

बिजनेस को शुरू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आटा चक्की बिज़नेस में सबसे अधिक निवेश जमीन खरीदने पर करना होता है. अगर खुद की जमीन हो तो यह पैसे बच जाते है. इस बिजनेस में 200-300 वर्ग फीट जमीन की जरूरत होती है.

आटा चक्की बिज़नेस के लिए कितनी जगह चाहिए

कनेक्शन करना बहुत आसान है पैनल के तार को VFD में लगा देना है और VFD से निकले हुए तार को Atta chakki में और बस हो गया कनेक्शन

आटा चक्की के कुनेक्शन कैसे होते है

सोलर आटा चक्की लगाने मे खर्चा चक्की कई साइज पर निर्भर करता है.

सोलर आटा चक्की लगाने मे किनता खर्चा आता है

सोलर आटा चक्की के लिए हम लोन मिल जाता है उज्जवल सोलर कंपनी लोन की सुविधा देते है

क्या आटा चक्की के लिए लोन मिलता है 

सोलर आटा चक्की बिज़नेस के बारे मे जानने के लिए विजिट करे