इस पोस्ट में 10hp सोलर वाटर पंप के बारे में बताया गया है जैसे कितने सोलर पैनल चाहिए, लगाने मे कितना खर्चा आयेगा एवं सरकार के द्वारा मिल रहे Subsidy को काटकर हमें कितना पैसा देना होगा इन सभी बातों की जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

अगर आप अपने खेतों की सिंचाई के लिए सोलर वाटर पंप लगना चाहते हो तो इसके लिए आप 10 HP की मोटर और 10kw Solar System लगाना पड़ेगा इसके लिए आप को 550Watt के 18 पैनल चाहिए।

10hp की मोटर को चलाने के लिए आप को एक VFD System लगाना पड़ेगा जो सोलर पैनल द्वारा बनाए गए बिजली को मोटर तक भेजता है

सोलर पैनल को लगाने के लिए पैनल स्ट्रक्चर लगाना पड़ेगा ताकि उसके ऊपर सोलर पैनल को लगा सके.

लोहे के ढांचे को इस तरह से बनवाया जाता है ताकि दिन में उसे बार-बार सूरज के तरफ घुमाया जा सके इससे बिजली ज्यादा बनती है

10hp Solar Water Pump 1 दिन में 32000 लीटर से लेकर 60000 लीटर तक पानी दे सकता है लेकिन पूरा दिन धूप हो तब

कनेक्शन करना बहुत आसान है पैनल के तार को VFD में लगा देना है और VFD से निकले हुए तार को मोटर में और बस हो गया कनेक्शन

सोलर पैनल, VFD Device और 10hp का मोटर एवं लोहे का ढांचा इस सब का खर्चा लगभग  3.5 - 4 लाख रुपए तक का हो सकता है

यदि आप इस सिस्टम को ख़रीदना कहते है तो आप EMI पै भी ले सकते हो अधिक जानकारी के लिए कॉल करे 8085005100